India Tablet Market: देश में टैबलेट की शिपमेंट्स में पिछले वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में टैबलेट की बिक्री में 42.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और कुल 57.3 लाख यूनिट्स की शिपमेंट हुई। इस मार्केट में दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Samsung ने पहला स्थान हासिल किया है।
चौथी तिमाही में आई गिरावट |India Tablet Market|
हालांकि, वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में टैबलेट मार्केट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बावजूद, पूरे वर्ष के दौरान बिक्री में शानदार उछाल देखने को मिला। IDC की रिपोर्ट बताती है कि नोटबुक PC के बढ़ते दामों और Android टैबलेट्स में लगातार हो रहे सुधारों के कारण इनकी मांग बढ़ी है।
प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट की बढ़ती मांग |India Tablet Market|
IDC एनालिस्ट प्रियांश तिवारी के अनुसार, Android टैबलेट्स में बेहतर कैमरा, सॉफ्टवेयर अपडेट्स और ऐप इंटीग्रेशन की सुविधा से PC के कुछ बायर्स भी टैबलेट्स की ओर शिफ्ट हुए हैं। इसके अलावा, कंपोनेंट्स महंगे होने के कारण नोटबुक PC के प्राइसेज बढ़े, जिससे टैबलेट्स को एक सस्ता और सुविधाजनक विकल्प माना जाने लगा।
प्रमोशनल ऑफर्स और डिस्काउंट का प्रभाव |India Tablet Market|
रिपोर्ट के अनुसार, प्रमोशनल ऑफर्स और डिस्काउंट्स की वजह से टैबलेट्स का कंज्यूमर सेगमेंट 19.2 प्रतिशत तक बढ़ा है। इस सेगमेंट में Samsung ने 24.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की।
कमर्शियल टैबलेट सेगमेंट में तेज उछाल |India Tablet Market|
पिछले वर्ष कमर्शियल टैबलेट सेगमेंट में 69.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एजुकेशन सेगमेंट में सरकार द्वारा फंडेड प्रोजेक्ट्स की वजह से इस सेगमेंट में 104.5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा टैबलेट्स को व्यापक रूप से अपनाया गया, जिससे इस सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ी।
एंट्री-लेवल टैबलेट्स का दबदबा
पिछले वर्ष की टैबलेट शिपमेंट्स में से 60 प्रतिशत से अधिक एंट्री-लेवल टैबलेट्स की रही, जिनकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 26,300 रुपये) या इससे कम थी। कंज्यूमर सेगमेंट में टैबलेट्स की कुल शिपमेंट्स का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) पिछले वर्ष लगभग 309 डॉलर से बढ़कर 336 डॉलर पर पहुंच गया।
Samsung बना मार्केट लीडर |India Tablet Market|
टैबलेट के मार्केट में Samsung ने 42.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद Acer Group 18.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अमेरिकी डिवाइसेज निर्माता Apple ने 11 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, चीन की Lenovo और Xiaomi ने प्रत्येक 9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़े:-Realme P3 Ultra Series: रियलमी ने लॉन्च करेगा ये शानदार फ़ोन, ओप्पो का होश उड़ जायेगा देखकर
टैबलेट मार्केट की यह ग्रोथ दर्शाती है कि लोग अब ज्यादा किफायती और मल्टीफंक्शनल डिवाइसेज की ओर आकर्षित हो रहे हैं। Android टैबलेट्स के फीचर्स में सुधार, नोटबुक PC की बढ़ती कीमतें, और विभिन्न सरकारी योजनाओं से इस मार्केट को मजबूती मिली है। आने वाले वर्षों में भी इस सेगमेंट में और अधिक उछाल की संभावना बनी हुई है।