बेंगलुरु जलभराव

सिर्फ 30 मिनट की बारिश और बेंगलुरु बना तालाब! नागरिकों का गुस्सा फूटा

Advertisement
बेंगलुरु जलभराव
Advertisement

बेंगलुरु जलभराव: बेंगलुरु बारिश ने एक बार फिर शहर की बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खोल दी। गुरुवार को मात्र 30 मिनट की भारी बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ और लोग परेशान हो गए। तवरेकेरे मेन रोड सबसे ज्यादा प्रभावित रही, जहां घुटनों तक पानी भर गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों को पानी में चलते हुए देखा गया, जिससे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे।

नागरिकों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा

बेंगलुरु बारिश के बाद बीटीएम लेआउट और अन्य इलाकों के नागरिकों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। एक यूजर ने ट्वीट किया,
“सिर्फ 30 मिनट की बारिश और ये हाल! #BrandBengaluru या #FailedBengaluru? BBMP का बजट कहां खर्च हो रहा है? पारदर्शिता चाहिए!”

बेंगलुरु जलभराव

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा,
“हमारे टैक्स के पैसे कार-टनेल रोड बनाने में जा रहे हैं, लेकिन जल निकासी व्यवस्था का कोई सुध नहीं ले रहा! BBMP की ‘कुशलता’ को धन्यवाद दीजिए!”

बेंगलुरु जलभराव अत्यधिक जलभराव से यातायात प्रभावित

बारिश के कारण बेंगलुरु के कई इलाकों में जलभराव से ट्रैफिक जाम लग गया। आउटर रिंग रोड, मराठाहल्ली, एचएएल ओल्ड एयरपोर्ट रोड और कस्तूरी नगर में गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और जाम वाले इलाकों से बचने की सलाह दी। साथ ही, नगर निगम के कर्मचारियों को पानी निकासी के लिए लगाया गया।

IMD ने दी और बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बेंगलुरु बारिश जारी रहने की संभावना है। 7 अप्रैल तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, जबकि रविवार को तेज बारिश की संभावना है। इससे पहले कि शहर फिर से जलभराव की चपेट में आए, नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन तत्काल सुधार कार्य करे।

Source: Times Now News


बेंगलुरु बारिश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिना ठोस इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के हर बार नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्या प्रशासन इस बार कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर बेंगलुरु की सड़कों पर पानी भरना आम बात बन जाएगा?

Also Read: वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में गरमाया माहौल, अमित शाह बोले- ‘कांग्रेस फैला रही है भ्रम’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top