Cricket Australia Award

Cricket Australia Award: देखें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में सभी विजेताओं की लिस्ट, ट्रेविस हेड को मिला एलन बॉर्डर मेडल

Cricket Australia Award: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने 3 फरवरी को अपने प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें वर्ष 2023-24 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष ट्रेविस हेड (Travis Head) को एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि एडम जैम्पा (Adam Zampa) को मेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला।

ट्रेविस हेड बने एलन बॉर्डर मेडल विजेता

Cricket Australia Award 3
Cricket Australia Award

ट्रेविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एलन बॉर्डर मेडल से नवाजा गया। उन्होंने पिछले वर्ष वनडे फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाते हुए 5 पारियों में 63 की औसत से 252 रन बनाए, जिसमें एक शानदार 154 रनों की पारी भी शामिल थी। इसके साथ ही, उन्हें मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला।

एडम जैम्पा को मेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर

एडम जैम्पा 2023-24 सत्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 टी20 मैचों में 35 विकेट लिए और इसी वजह से उन्हें मेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Cricket Australia Award 2
Cricket Australia Award

जोश हेजलवुड को मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को 2023-24 सत्र में 7 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लेने के लिए शेन वार्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महिलाओं के पुरस्कार

महिला क्रिकेट में भी कई खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एश्ली गार्डनर (Ashleigh Gardner) को महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि बेथ मूनी (Beth Mooney) को महिला टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े:-Virat Kohli Biography: विराट कोहली को क्यों दुनिया किंग कोहली के नाम से जानते है जानें इसके पीछे की कहानी

बिग बैश लीग के विजेता

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और कूपर कॉनोली (Cooper Connolly) को संयुक्त रूप से बीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जबकि महिला बिग बैश लीग (WBBL) में एलिस पैरी (Ellyse Perry) और जेस जोनासन (Jess Jonassen) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

अन्य प्रमुख विजेता

  • बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland)
  • महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: जॉर्जिया वॉल्यूम (Georgia Voll)
  • पुरुष डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: ब्यू वेबस्टर (Beau Webster)
  • बैटी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: क्लोई एन्सवर्थ (Chloe Ainsworth)
  • ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सैम कोन्स्टास (Sam Konstas)
  • कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड: कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
  • वूलवर्थ्स क्रिकेट ब्लास्टर ऑफ द ईयर: फ्रेंकी माउंटनी (Frankie Mountney)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में नए सदस्य

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ष तीन महान क्रिकेटरों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया:

  1. माइकल क्लार्क (Michael Clarke) – पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, जिन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताया था।
  2. क्रिस्टीना मैथ्यूज (Christina Matthews) – पूर्व महिला क्रिकेटर और प्रशासक, जिन्होंने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दिया।
  3. माइकल बेवन (Michael Bevan) – वनडे क्रिकेट के महान फिनिशर, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई यादगार पारियां खेलीं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स 2024 ने उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने पिछले वर्ष क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ट्रेविस हेड, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और अन्य खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिले। यह आयोजन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर रहा, जिसमें खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ियों की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Free & easy backlink link building. For every website owner. Advantages of overseas domestic helper.