Delhi Assembly Election Results

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, 27 साल बाद सत्ता में वापसी

Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में बीजेपी ने वह करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कोशिश में वह पिछले 27 सालों से लगी थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की। लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी सात सीटों पर लगातार तीसरी बार कब्जा करने के बाद पार्टी ने यह सुनिश्चित किया कि विधानसभा में भी भगवा रंग फीका न पड़े। 8 फरवरी 2025 को घोषित नतीजों में बीजेपी को 46.29% वोट शेयर के साथ 46 सीटें मिलीं। यह 1993 की 49 सीटों की जीत के बाद अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

एग्जिट पोल्स से नतीजों तक: कैसे बदलता रहा सीन

एग्जिट पोल्स ने इशारा किया था कि बीजेपी बंपर जीत दर्ज करेगी। सुबह 8 बजे जब ईवीएम खुली, तो शुरुआती एक घंटे में आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखी। लेकिन जल्द ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू की और दोपहर तक यह बढ़त निर्णायक हो गई। कांग्रेस इस चुनाव में लगभग अप्रासंगिक रही, उसका खाता मुश्किल से खुला।

Delhi Assembly Election Results 6
Delhi Assembly Election Results

सबसे बड़ा उलटफेर नई दिल्ली सीट पर हुआ, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने कड़े मुकाबले में हरा दिया। पटपड़गंज से जंगपुरा सीट पर चुनाव लड़ने वाले मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, आम आदमी पार्टी की आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज कर संतोषजनक प्रदर्शन किया।

नीचे एक टेबल में दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों के रुझान और नतीजे दिखाए गए हैं:

विधानसभाAAP प्रत्याशीबीजेपी प्रत्याशीकांग्रेस प्रत्याशीविजेता
करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पीके मिश्राबीजेपी
घोंडागौरव शर्माअजय महावरभीष्म शर्माबीजेपी
मुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेहंदीAAP
सीलमपुरजुबैर चौधरीअनिल गौड़अब्दुल रहमानAAP
गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ाबीजेपी
शाहदराजितेंद्र सिंह शंटीजितेंद्र सिंह शंटीजगत सिंहबीजेपी
कृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरचरण सिंह राजूबीजेपी (आगे)
लक्ष्मी नगरबी.बी. त्यागीअभय वर्मासुमित कुमारAAP
विश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरीबीजेपी
कोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमारAAP
पटपड़गंजअवध ओझारविंद्र सिंह नेगीअनिल कुमारबीजेपी
त्रिलोकपुरीअंजना परचारवि कांतअमरदीपबीजेपी
नरेलादिनेश भारद्वाजराजकिरण खत्रीअरुणा कुमारीबीजेपी
बवानाजय भगवानरविंदर इंद्राज सिंहसुरेंद्र कुमारबीजेपी
मुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लाकड़ाबीजेपी
किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्लाराजेश कुमार गुप्ताAAP
सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतकर्णसिंह कर्मजय किशनAAP
मंगोलपुरीराकेश जाटवराजकुमार चौहानहनुमान चौहानबीजेपी
रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्ताबीजेपी
शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैनबीजेपी
बादलीअजेय यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादवबीजेपी
रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्राबीजेपी
आदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटियाशिवांक सिंघलबीजेपी
वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मारागिनी नायकबीजेपी
त्रिनगरप्रीति तोमरतिलकराम गुप्तासतेन्द्र शर्माबीजेपी
मॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंहबीजेपी
तिलक नगरजरनैल सिंहश्वेता सैनीदेवेंदर यादवAAP
चांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनीसतीष जैनमुदित अग्रवालAAP
मटिया महलशोएब इकबालदीप्ति इंदौराआसिम अहमद खानAAP
बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन यूसुफAAP
शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंहसतीश लूथराबीजेपी
मादीपुरराखी बिड़लानउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवारबीजेपी
राजौरी गार्डनधनवती चंदेलामनजिंदर सिंह सिसराधर्मपाल चंदेलाबीजेपी
हरिनगरराज कुमारी ढिल्लोंश्याम शर्माप्रेम शर्माबीजेपी
बदरपुरराम सिंह नेता जीनारायण दत्त शर्माअर्जुन सिंह भड़ानाAAP
जनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूदहरबनी कौरबीजेपी
उत्तम नगरपोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान)पवन शर्मामुकेश शर्माबीजेपी (आगे)
विकासपुरीमहेन्द्र यादवडॉ. पंकज सिंहएडवोकेट जितेंद्र सोलंकीबीजेपी (आगे)
नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादवबीजेपी
मटियालासोमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुविंदर शोकीनAAP
द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्रीबीजेपी
पालमजगिंदर सोलंकीकुलदीप सोलंकीमंगे रामबीजेपी
बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावतबीजेपी
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहद सूरीबीजेपी
छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवरबीजेपी
देवलीप्रेम कुमार चौहानदीपक तंवर (LJP)राजेश चौहानAAP
अंबेडकर नगरअजय दत्तरमेश बिधूड़ीजय प्रकाशAAP
संगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरीबीजेपी
तुगलकाबादसही राम पहलवानरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ीAAP
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रॉयगर्वित सिंधवीबीजेपी
कस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्तबीजेपी
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचरबीजेपी
आर.के. पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकसबीजेपी
बुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमारमंगेश त्यागीAAP
महरौलीनरेश यादवगजेन्द्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंहबीजेपी (आगे)
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश सिंह वर्मासंदीप दीक्षितबीजेपी
पटेल नगरपरवेश रतनराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथबीजेपी
मोती नगरशिवचरण गोयलहरीश खुरानाराजेन्द्र नामधारीबीजेपी
राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाजविनीत यादवबीजेपी
सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाजAAP
बाबरपुरगोपाल रायअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इसराक खानAAP
सीमापुरीवीर सिंह धींगानकुमारी रिंकूराजेश लीलोथियाबीजेपी (आगे)
तिमारपुरसुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू)सूर्य प्रकाश खत्रीलोकेन्द्र कल्याण सिंहबीजेपी (आगे)
रोहतास नगरसरिता सिंहजितेन्द्र महाजनसुरेश वाती चौहानबीजेपी (आगे)
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खानAAP
दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह काडियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्युAAP
करोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धनकAAP
नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरीबीजेपी
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबाAAP

यह दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों की पूरी सूची है।

कांग्रेस की स्थिति और आप की हार

कांग्रेस दिल्ली में पूरी तरह से हाशिए पर चली गई। 70 में से कांग्रेस की केवल 1-2 सीटों पर ही दावेदारी बनी, जबकि बीजेपी और आप के बीच सीधा मुकाबला हुआ। आप ने कुछ शहरी और मुस्लिम बहुल इलाकों में अपनी पकड़ बनाए रखी, लेकिन उसकी बड़ी हस्तियों को करारी हार झेलनी पड़ी।

बीजेपी की जीत के प्रमुख कारण

मोदी लहर और डबल इंजन सरकार का असर: लोकसभा में शानदार जीत के बाद विधानसभा में भी जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया।

आप सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर: केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी भी एक बड़ा फैक्टर रही।

हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण: दिल्ली की कई सीटों पर हिंदू मतदाताओं ने एकजुट होकर बीजेपी को समर्थन दिया।

नई नेतृत्व टीम और आक्रामक प्रचार: बीजेपी ने इस बार स्थानीय नेताओं को मजबूत किया और कार्यकर्ताओं में जोश बनाए रखा।

ये भी पढ़े:-Assembly Elections 2025: नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को मिली हार, CM आतिशी ने मारी बाजी

बीजेपी की यह जीत ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि पिछले 27 वर्षों में पहली बार पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल किया है। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी यह जीत साबित करती है कि बीजेपी ने दिल्ली की राजनीति में एक स्थायी स्थान बना लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए यह चुनाव पुनर्विचार करने का समय लेकर आया है।

Back To Top
Free & easy backlink link building. For every website owner. Advantages of overseas domestic helper.