Ghaziabad Bulldozer Action
Ghaziabad Bulldozer Action: गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए जीडीए की टीम ने बुलडोजर कार्रवाई जारी रखी है। दुहाई क्षेत्र में स्थित एक चार मंजिला इमारत, जो बिना नक्शे के बनाई जा रही थी, को गिराने के लिए जीडीए की टीम ने रविवार को भी कार्रवाई जारी रखी। इस बिल्डिंग में कुल 10 ब्लॉक्स का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें 40 फ्लैट बनाए जा रहे थे।
यह इमारत पिछले तीन वर्षों से बिना स्वीकृत नक्शे के बनाई जा रही थी। शनिवार को जीडीए की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मजबूत निर्माण के कारण पहले दिन बुलडोजर पूरी तरह सफल नहीं हो सका। इसके चलते रविवार को एक बड़ी पोकलेन मशीन मंगवाई गई और कार्रवाई को तेज किया गया।
पहले दिन की कार्रवाई में बुलडोजर से ब्लॉक्स की दीवारें गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन इमारत पूरी तरह नहीं गिर पाई। इस पर प्राधिकरण ने पोकलेन मशीन का उपयोग किया, परंतु तकनीकी दिक्कतों के कारण यह भी पूरी तरह प्रभावी नहीं रही। इसके बाद दूसरी पोकलेन मशीन मंगाई गई और रविवार को एक ब्लॉक पूरी तरह गिराने के साथ दो अन्य ब्लॉक्स के पिलर तोड़ दिए गए।
सोमवार को भी ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जारी रही। जीडीए की योजना सभी 10 ब्लॉक्स को गिराने की है। प्राधिकरण ने पुलिस बल की सहायता से इमारत को गिराने की कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि अवैध निर्माण पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
सिर्फ इस इमारत पर ही नहीं, बल्कि पास में स्थित अवैध रूप से विकसित की जा रही करीब 20 बीघा कॉलोनी पर भी जीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाया। इस कॉलोनी में बनाई गई सड़कें, नालियां और विद्युत पोल को तोड़ दिया गया। प्राधिकरण का कहना है कि यह कॉलोनी बिना स्वीकृति के विकसित की जा रही थी और इससे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, इस अवैध निर्माण में प्राधिकरण के दो जूनियर इंजीनियरों (जेई) का पैसा लगा हुआ था। जैसे ही यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया, वैसे ही कार्रवाई की गति और तेज कर दी गई। इस बात की भी चर्चा है कि इन अधिकारियों पर जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़े:-Indian Coast Guard Day 2025: जानें इसी दिन क्यों मनाया जाता है भारतीय तटरक्षक दिवस ?
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहर में अवैध निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ महीनों में जीडीए ने कई अवैध इमारतों और कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। अधिकारियों का कहना है कि बिना स्वीकृत नक्शे के कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता और यदि ऐसा होता है, तो उसे गिरा दिया जाएगा।
गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर जीडीए की लगातार कार्रवाई इस बात को स्पष्ट करती है कि अब नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य करना आसान नहीं होगा। अवैध इमारतों और कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर प्राधिकरण यह संदेश दे रहा है कि बिना स्वीकृति के बनाए गए निर्माणों पर अब किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। दुहाई में चार मंजिला इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई इस बात का उदाहरण है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर गंभीर है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Kippenrace naar Rijkdom: Trotseer de Chicken Road met een uitzonderlijke 98% uitbetaling en kies jouw…
Auto-generated excerpt
Auto-generated excerpt