Ranji Trophy 2025

Ranji Trophy 2025: आंद्रे सिद्धार्थ के शतक से तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को दी मजबूत चुनौती

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025 में तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में युवा सनसनी आंद्रे सिद्धार्थ ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें सिद्धार्थ ने 106 रनों की शानदार पारी खेली.

तमिलनाडु की मजबूत शुरुआत

तमिलनाडु की पारी की शुरुआत मोहम्मद अली और एन जगदीशन ने की. दोनों ने मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. जगदीशन ने 63 और अली ने 40 रनों का योगदान दिया. इसके बाद बाबा इंद्रजीत ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

Ranji Trophy 2025

सिद्धार्थ का शानदार शतक

तमिलनाडु के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए आंद्रे सिद्धार्थ ने अपनी पारी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली. सिद्धार्थ की इस शानदार पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम 300 रनों के पार पहुंचने में सफल रही.

ये भी पढ़े:-National Girl Child Day 2025 Theme: देश में लड़कियों से हो रहे भेदभाव, हिंसा और शोषण के प्रति जागरूकता फैलाना

सिद्धार्थ का करियर

Ranji Trophy 2025

सिद्धार्थ महज 18 साल के हैं और वे इंडियन प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी हैं. उन्होंने अपनी कम उम्र में ही घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

इस मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को 301 रनों का लक्ष्य दिया है. सिद्धार्थ के शतक के दम पर तमिलनाडु ने मजबूत स्थिति बना ली है. अब देखना होगा कि चंडीगढ़ की टीम इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने में सफल होती है या नहीं.

आंद्रे सिद्धार्थ का यह शतक उनके करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने अपनी उम्र से परे एक परिपक्व खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी की. सिद्धार्थ के इस प्रदर्शन से यह उम्मीद की जा सकती है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Copyright  2025 twisted indian. Nähanleitung für einen stufenrock mit dem kräusler – gewannewega.