Site icon शब्दशिला न्यूज – रखे आपको अपडेट

Xiaomi Buds 5 Pro: जानें इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

xiaomi buds 5 pro

xiaomi buds 5 pro

Xiaomi Buds 5 Pro: Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra और इलेक्ट्रिक वाहन SU7 Ultra EV के साथ Buds 5 Pro सीरीज को भी लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स ड्यूल-एम्प्लीफायर ट्रिपल-ड्राइवर एकोस्टिक सिस्टम से लैस हैं, जिससे हाई-क्वालिटी ऑडियो अनुभव मिलता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Xiaomi Buds 5 Pro की कीमत

Xiaomi Buds 5 Pro की कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,555 रुपये) रखी गई है, जबकि वाई-फाई वर्जन की कीमत 1,499 युआन (लगभग 18,002 रुपये) है। यह ईयरबड्स स्नो माउंटेन व्हाइट और टाइटेनियम गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं, जबकि वाई-फाई वर्जन फैंटम ब्लैक में आता है।

Xiaomi Buds 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस

साउंड क्वालिटी और ड्राइवर सेटअप

वाई-फाई वर्जन की खासियतें

नॉयज कैंसलेशन और ऑडियो सिस्टम

बैटरी लाइफ और चार्जिंग

ये भी पढ़े:-Samsung Galaxy S25 launch: नई टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है ये स्मार्टफोन, जानें इसके धांसू फीचर

Xiaomi Buds 5 Pro प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसमें हाई-फाई साउंड क्वालिटी, एडवांस्ड नॉयज कैंसलेशन और लॉन्ग बैटरी लाइफ शामिल है। वाई-फाई वर्जन के साथ तेज और स्थिर ऑडियो ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलती है। जो यूजर्स म्यूजिक और कॉलिंग के लिए बेहतरीन ईयरबड्स की तलाश में हैं, उनके लिए Xiaomi Buds 5 Pro एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

Exit mobile version