Delhi assembly election

Delhi assembly election: अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

Delhi assembly election: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट (Delhi assembly election) से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं। नामांकन के लिए जाने से पहले केजरीवाल ने एक पैदल मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और समर्थक शामिल हुए। जामनगर हाउस पहुंचकर उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया पूरी की।

बीजेपी पर साधा निशाना |Delhi assembly election|

नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग काम के आधार पर वोट करें। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी विकास और मुद्दों (Delhi assembly election) पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी के पास न कोई मुख्यमंत्री उम्मीदवार है, न ही कोई ठोस विजन। उन्होंने कहा कि बीजेपी गालियां देने में लगी रहती है और उनके पास अगले पांच साल के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।

ये भी पढ़े:-Republic Day 2025: आज ही के दिन हमारे देश में लागू हुआ संविधान, जो आजकल राजनीतिक मुद्दा बना हुआ हैं

भगवान पर विश्वास और आत्मविश्वास|Delhi assembly election|

Advertisement
Delhi assembly election 1
Delhi assembly election
Advertisement

नामांकन से पहले केजरीवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है और चुनाव के नतीजे अच्छे होंगे। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे उनके पिछले कामों को ध्यान में रखते हुए मतदान करें।

इस नामांकन के साथ, चुनावी अभियान ने एक नया मोड़ लिया है, जहां विकास और गवर्नेंस के मुद्दे चर्चा के केंद्र में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Vibe coding 2025 : how ai tools are revolutionising the coding flow. Welcome to my guide on building an advanced mcp stock analysis server ! in part 1, we laid the foundation for […].