होली के रंग सांवरिया के संग

“होली के रंग सांवरिया के संग” – शब्दशिला समाचार पत्र का भव्य आयोजन!

होली के रंग सांवरिया के संग: शब्दशिला समाचार पत्र का भव्य उत्सव

होली का पर्व भक्तों के लिए केवल रंगों का उत्सव ही नहीं, बल्कि भक्ति, आनंद और उत्साह का संगम भी होता है। इस वर्ष शब्दशिला समाचार पत्र द्वारा “होली के रंग सांवरिया के संग” नामक भव्य कार्यक्रम 4 मार्च, मंगलवार को दिल्ली के वजीरपुर मे स्थित मरीना ड्रीम बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। यह आयोजन उल्लास और भक्तिमय वातावरण से परिपूर्ण रहा, जिसमें सैकड़ों भक्तगण सम्मिलित हुए।

भक्ति और रंगों का अनूठा संगम

शब्दशिला परिवार के समस्त पदाधिकारी अपने परिवार सहित इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम के अद्भुत श्रृंगार और गुलाब के फूलों से भव्य स्वागत के साथ हुई, जिसने भक्तों के मन को मोह लिया। इसके बाद श्याम खजाना, पंचामृत, 56 भोग और पंचमेवा का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया, जिससे भक्तों की भक्ति और आनंद और भी प्रगाढ़ हो गया।

भजनों की अमृत वर्षा में झूमे भक्तगण

इस दिव्य संध्या में सांवरिया सेठ के भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए देशभर से विख्यात भजन गायक उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से –
श्री पंकज सोनी जी (प्रसिद्ध भजन गायक)
श्री संस्कृति राजपूत जी (वृंदावन)
श्री चंद्र मोहन नेगी जी (उत्तराखंड)
श्री पवन पांडे जी (दिल्ली)

इन भजन गायकों ने अपनी सुमधुर आवाज़ में श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने होली के भजनों पर जमकर नृत्य किया और गुलाब के फूलों से होली खेलकर इस पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।

जब फूलों की वर्षा के बीच भक्तगण “श्याम तेरी मोहनी मूरत पे बलिहारी” और “श्याम पियारा रंग बरसे” जैसे भजनों पर झूमने लगे, तो पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। ऐसा लग रहा था मानो स्वयं सांवरिया सेठ अपने भक्तों के संग होली खेलने आए हों।

विशेष सम्मान और पदाधिकारियों की उपस्थिति

भवन में उपस्थित सभी भक्तों को केसरिया फटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस भव्य कीर्तन में शब्दशिला परिवार से श्री वीरेंद्र सैनी (प्रधान संपादक), श्री दीपक बंसल (प्रबंध संपादक), मुख्य संरक्षक श्री विनय सिंघल, श्री धीरज गोयल, मुख्य सलाहकार श्री संजय क्वात्रा और युवा चेयरमैन श्री अनुज गुप्ता के साथ ही सैकड़ों पदाधिकारी परिवार सहित उपस्थित रहे।

समाजसेवियों का सम्मान

इस अवसर पर समाज में उल्लेखनीय सेवा करने वाले कई महानुभावों को श्याम रत्न देकर सम्मानित किया गया। इनमें श्री धीरज गोयल, श्री विनय सिंघल, श्री संजय क्वात्रा, श्री अनुज गुप्ता, श्रीमती अनु अरोड़ा, श्री संजय मित्तल, श्री शिरीष गुप्ता देवांग, श्री सुभाष जिंदल, श्री वरुण मित्तल, श्री योगेंद्र अग्रवाल, श्री सतेंद्र अग्रवाल, श्री मुकेश गोयल, श्री अभिषेक गिरी, श्री तनुज अग्रवाल, श्री नीरज जैन, श्री विजय गोयल, श्री भूपेश मित्तल, श्री सुमित गुप्ता, श्री मुकेश सिंघल, श्री सचिन बंसल, श्री तरुण नारंग, श्री अंकुर गुप्ता, श्री मनोज शर्मा, श्री राजकुमार शर्मा, श्री मनीष धवन, श्री संजय बंसल, श्री विनय सिंघल, श्री संजय बंसल (शाहदरा), श्री सचिन तायल, श्री जयकिशन आशु, श्री सुमित गुप्ता, श्री मनोज भंडारी, श्री राजकुमार गर्ग, श्री संजीव बिंदलिश, श्री सतीश कुमार गोयल, श्री वीर सिंह सैनी, श्री अंकित जैन, श्री दीपक गुप्ता, श्री कमलकांत गुप्ता, श्री ईश्वर साहू और श्री नरेश सैनी शामिल रहे।

भक्तों के लिए विशेष प्रसाद और भोजन प्रसादी

कीर्तन और भजन संध्या के उपरांत, सभी भक्तों के लिए विशेष भोग और स्वादिष्ट प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण किया और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए शब्दशिला परिवार का आभार व्यक्त किया।

भक्तों के लिए परोसे गए प्रसाद में छप्पन भोग की महक और पंचामृत का स्वाद ऐसा था कि जिसने भी चखा, वह “श्याम बाबा की जय” के जयकारे लगाने लगा।

समाप्ति

“होली के रंग सांवरिया के संग” कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि भक्ति और प्रेम की शक्ति अनंत होती है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल भक्ति मार्ग को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में सद्भाव, प्रेम और एकता का संदेश भी फैलता है। शब्दशिला समाचार पत्र का यह प्रयास निश्चित रूप से भक्ति और संस्कृति को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस कार्यक्रम की गूंज भक्तों के हृदय में सदा गूंजती रहेगी और बाबा श्याम की कृपा से अगले वर्ष फिर इसी भक्ति और उल्लास के साथ होली का आयोजन होगा।

जय श्री श्याम! 🙏🎨

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
taptap usd 300 ប្រាក់រង្វាន់ប័ណ្ណភ្នាល់គូបកលទ្ធផលចាញ់លើកីឡា. Indihome mojokerto : biaya pemasangan gratis 188. Need tech repair fast ? find watz electronix at these convenient locations in nairobi and kiambu county :.