New Delhi Railway Station Stampede

New Delhi Railway Station पर भगदड़ जैसे हालात, 15 लोग बेहोश 2 की हालत गंभीर

New Delhi Railway Station पर प्लेटफॉर्म नंबर 14-16 पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना के पीछे मुख्य कारण अत्यधिक भीड़ बताया जा रहा है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई, जिससे वहां सफोकेशन (दम घुटने) की स्थिति उत्पन्न हो गई और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं और चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

घटना का कारण

इस घटना का मुख्य कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनों का लेट होना बताया जा रहा है। इन ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई, जिससे वहां भीड़ बढ़ गई और अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ थी कि लोगों को ट्रेन में चढ़ने में काफी दिक्कत हो रही थी। कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म पर कोई सहायता करने वाला कर्मचारी नहीं था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

यात्रियों की शिकायत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा, “अगर हमें बाहर रोका जा रहा है, तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को भी रुकवाओ। ऐसा तो नहीं होगा कि हम स्टेशन के बाहर खड़े हैं और ट्रेनें आ रही हैं और जा रही हैं।” एक अन्य यात्री ने कहा, “मैं एक घंटे पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ पाया, इतनी भीड़ थी। टॉयलेट में, सीढ़ियों पर हर जगह लोग भरे हुए थे। यात्री ट्रेन में ठीक से चढ़ पाएं, ऐसा कोई मदद करने वाला प्लेटफॉर्म पर नहीं था।”

रेलवे प्रशासन का बयान

इस घटना को लेकर सीपीआरओ उत्तर रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है और यह केवल एक अफवाह है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चला रहा था। हालांकि, यात्रियों की ओर से मिल रही जानकारी और रेलवे प्रशासन के बयान में अंतर देखा जा रहा है।

महाकुंभ की वजह से बढ़ी भीड़

इस समय प्रयागराज में महाकुंभ का मेला चल रहा है, जिसके कारण वहां जाने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है। महाकुंभ में रोज लाखों लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को शाम आठ बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। वहीं, 13 जनवरी के बाद से अभी तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इस तरह की भीड़ के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़े:-WhatsApp SMS Recover: WhatsApp चैट को आप इन तरीकों से को कर सकते हैं रिकवर

रेलवे प्रशासन की ओर से किए गए उपाय

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और जल्द ही और भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। इसके अलावा, स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
2µm, dual pixel pdaf, single zone laser af, ois. Atatürk ai face swap package. 通过 quantum ai 最大化您的交易体验 成功的必备指南.