Stampede Maha Kumbh

Stampede Maha Kumbh: महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन मुस्तैद, दूसरे राज्य से आ रहे लोगो को बॉर्डर पर रोका गया

Stampede Maha Kumbh: महाकुंभ में भगदड़ का असर अब आसपास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। सोनभद्र से लेकर रायबरेली, फतेहपुर, चंदौली में श्रद्धालुओं को रोका गया है ताकि प्रयागराज में भीड़ को काबू में रखा जा सके। रायबरेली में ट्रैफिक को देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, वहीं कई जगहों पर यात्रियों को होल्ड एरिया में रखा गया है। फतेहपुर की ओर से आने वाले यात्रियों को भी सीमा पर ही सुरक्षा बलों ने रोक लिया है।

सोनभद्र बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालु

सोनभद्र में महाकुंभ व मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां से चार राज्यों के श्रद्धालु प्रयागराज की ओर प्रवेश करते हैं। जिला प्रशासन ने प्रयागराज में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए सोनभद्र बॉर्डर पर हजारों श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन और बस डिपो पर रोक लिया है। बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं को सुअरसोत, झारखंड के श्रद्धालुओं को विंढमगंज, छत्तीसगढ़ से आने वालों को बभनी और मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को शक्तिनगर व घोरावल में रोका गया है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी और फोर्स रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और सीमाओं पर तैनात हैं। कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जान जोखिम में डालकर यात्रा न करें।

रायबरेली में स्कूल बंद

रायबरेली में मौनी अमावस्या स्नान के बाद वापस लौटने वाले वाहनों की भीड़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है और आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रद्द

चंदौली में भी महाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है। भीड़ को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय (DDU) स्टेशन से तमाम कुंभ स्पेशल ट्रेनें रोक दी गई हैं। हजारों यात्री स्टेशन पर ही रोके गए हैं। रेल प्रशासन और डिविजन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद हैं और यात्रियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। बैरियर लगाकर स्टेशन पर एंट्री पर रोक लगा दी गई है। एसीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

फतेहपुर में पुलिस और सेना के जवान तैनात

प्रयागराज से सटे फतेहपुर में श्रद्धालुओं को रोका गया है। यहां पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं। सैकड़ों वाहनों को रोका गया है। कौशांबी, बांदा, रायबरेली समेत अन्य जिलों में भी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं और बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहनों को रूट डायवर्जन कर प्रयागराज भेजा जा रहा है। पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। सुल्तानपुर घोष बॉर्डर पर हजारों वाहन रोके गए हैं।

ये भी पढ़े:-Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, भगदड़ के बाद लोगों को निकालने के लिए रेलवे की सौगात

अमेठी में सीमाएं सील

मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ को देखते हुए अमेठी की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सभी वाहनों को जनपद की सीमा पर रोका गया है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बॉर्डर और अमेठी-प्रतापगढ़ बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं से भरी कई बसों को जनपद की सीमा पर ही रोक दिया गया है।

जौनपुर में बसें और चार पहिया गाड़ियां रोकी गईं

जौनपुर में प्रयागराज की सीमा पर सभी बसों, चार पहिया वाहनों और स्नान के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भारी भीड़ के कारण अगले 24 घंटे तक कुंभ में न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
premier league 2025 26 ចំណាត់ថ្នាក់កីឡាករល្អបំផុតមុនរដូវកាល. Menonton film dan serial semakin mudah dengan berlangganan indihome movie. Home watz electronix – fast, reliable phone & computer repair in nairobi.